भारत- ऑस्ट्रेलिया सर्कुलर इकोनॉमी हैकथॉन

  • 29 Oct 2020

( 27 October, 2020, , www.pib.gov.in )


नीति आयोग का ‘अटल नवाचार मिशन’ (AIM), ऑस्ट्रेलिया के ‘कॉमनवेल्थ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन’(Commonwealth Scientific and Industrial Research Organisation-CSIRO) के साथ मिलकर सर्कुलर अर्थव्यवस्था पर 7- 8 दिसंबर, 2020 को दो दिवसीय ‘भारत-ऑस्ट्रेलिया सर्कुलर इकोनॉमी हैकथॉन’ [India–Australia Circular Economy Hackathon(I-ACE)] आयोजित करने जा रहा है।

  • I-ACE का विचार 4 जून, 2020 को भारत और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्रियों की बातचीत के दौरान आया, जब दोनों नेताओं ने भारत और ऑस्ट्रेलिया में चक्रीय आर्थव्यवस्था (सर्कुलर इकोनॉमी) को बढ़ावा देने के लिए नवाचारों की आवश्यकता जताई।
  • प्रस्तावित दो दिवसीय हैकथॉन चार मुख्य विषयों (थीम) पर आधारित होंगी:
  1. पैकिंग अपशिष्ट में कमी लाने हेतु कम संसाधनों से पैकिंग के क्षेत्र में नवाचार;
  2. खाने की बर्बादी कम करने के लिए खाद्य आपूर्ति श्रृंखला में नवाचार;
  3. प्लास्टिक अपशिष्ट को कम करने के लिए अवसरों का सृजन;
  4. जटिल ऊर्जा धातुओं और ई-कचरे का पुनर्चक्रण।