वायु-प्रदूषण विरोधी अभियान ‘युद्ध प्रदूषण के विरुद्ध’

  • 28 Oct 2020

  • दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 5 अक्टूबर, 2020 को स्वच्छ राष्ट्रीय राजधानी के लिये सात- सूत्री कार्ययोजना के साथ ‘युद्ध प्रदूषण के विरुद्ध’ नाम से एक वायु-प्रदूषण विरोधी अभियान शुरू किया।
  • इसमें शहर के सभी 13 प्रदूषण हॉटस्पॉट्स के लिये अलग-अलग योजना, प्रत्येक कटे पेड़ के लिए 10 नए पेड़ लगाने की वृक्ष प्रत्यारोपण नीति, इलेक्ट्रिक वाहन प्रोत्साहन, धूल नियंत्रण, सभी प्रदूषण-विरोधी उपायों की निगरानी के लिये दिल्ली में एक ‘वॉर रूम’ बनाना; ‘ग्रीन दिल्ली’ नामक एक मोबाइल ऐप विकसित करना तथा पराली जलाने के विरुद्ध कार्यवाही करना शामिल है।