भारत 35 वर्ष बाद आईएलओ शासी परिषद का अध्‍यक्ष

  • 24 Oct 2020

( 23 October, 2020, , www.pib.gov.in )


भारत ने 35 वर्ष बाद अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन- आईएलओ की शासी परिषद के अध्यक्ष का पदभार सम्भाल लिया है।

महत्वपूर्ण तथ्य: श्रम और रोजगार सचिव अपूर्व चन्द्रा अक्टूबर 2020 से जून 2021 की अवधि के लिए इस परिषद के अध्यक्ष चुने गए हैं।

  • यह शीर्ष कार्यकारी परिषद है, जो इस अंतरराष्ट्रीय संस्था की नीतियों, कार्यक्रमों, कार्यसूची और बजट का निर्धारण करती है और इसके महानिदेशक का चुनाव करती है।
  • भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1988 बैच के महाराष्ट्र कैडर के अधिकारी चन्द्रा शासी परिषद की आगामी बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
  • इस मंच पर सभी सदस्यों को श्रम बाजार की जटिलताओं को दूर करने और सभी कार्मिकों के लिए विश्वव्यापी सामाजिक सुरक्षा के क्षेत्र में सुधार की दिशा में भारत द्वारा कदम उठाए गए कदमों से अवगत कराया जाएगा।
  • वर्तमान में अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन के 187 सदस्य हैं।