21वीं ‘ऑल इंडिया कॉन्फ्रेंस ऑफ डायरेक्टर्स, फिंगरप्रिंट ब्यूरो – 2020’

  • 14 Oct 2020

( 13 October, 2020, , www.pib.gov.in )


केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने ‘राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो’ द्वारा आयोजित दो दिवसीय 21वीं ‘ऑल इंडिया कॉन्फ्रेंस ऑफ डायरेक्टर्स, फिंगरप्रिंट ब्यूरो – 2020’ का उद्घाटन किया।

महत्वपूर्ण तथ्य: वित्तीय वर्ष 2019-20 के दौरान, भारत सरकार ने देश भर में पुलिस के आधुनिकीकरण के लिए 2019-20 के बजट में बढ़ोतरी कर 780 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है।

  • रिकॉर्ड और फिंगरप्रिंट डेटा का डिजिटलीकरण अपराधों और अपराधियों का पता लगाने में एक महत्वपूर्ण कदम है। इसी क्रम में पूरी तरह से कम्प्यूटरीकृत राष्ट्रीय स्वचालित फिंगरप्रिंट पहचान प्रणाली (NAFIS) जल्द ही शुरू की जाएगी।
  • NAFIS रियलटाइम आधार पर अपराधियों के उंगलियों के निशान के आधार पर उनकी पहचान करने में जांच अधिकारियों को सहायता प्रदान करेगा।
  • राष्ट्रीय अपराध नियंत्रण ब्यूरो (NCRB) द्वारा स्थापित अत्याधुनिक साइबर फोरेंसिक उपकरणों से लैस ‘ई-साइबर प्रयोगशाला’ (eCyber Lab) का उद्घाटन भी किया गया।
  • अक्टूबर माह राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा जागरूकता माह के रूप में मनाया जाता है।