पूर्व पश्चिम मेट्रो कॉरिडोर परियोजना

  • 08 Oct 2020

( 07 October, 2020, , www.pib.gov.in )


7 अक्टूबर, 2020 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने कोलकाता शहर और आसपास के शहरी इलाकों के लिए पूर्व पश्चिम मेट्रो कॉरिडोर परियोजना के लिए संशोधित लागत को मंजूरी दी।

  • परियोजना की कुल रूट लंबाई 16.6 किलोमीटर है, जिसमें 12 स्टेशन है।
  • परियोजना कोलकाता मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा कार्यान्वित की जा रही है, जो रेल मंत्रालय के अंतर्गत एक केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम है।
  • परियोजना की अनुमानित पूर्ण लागत 8575 करोड़ रुपये है और इसे दिसंबर 2021 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।