अल्ट्रा–वायलेट इमेजिंग टेलीस्कोप

  • 03 Oct 2020

( 28 September, 2020, , www.pib.gov.in )


अल्ट्रा–वायलेट इमेजिंग टेलीस्कोप (UVIT) ने 28 सितंबर, 2020 को आकाश में खगोलीय पिंडों का चित्र (इमेजिंग) लेते हुए अपने पांच साल पूरे किये।

  • UVIT एक उल्लेखनीय ‘थ्री-इन-वन’ (Three- in- One) इमेजिंग टेलीस्कोप है, जो एक साथ दृश्यमान, निकट–पराबैंगनी (NUV) और दूर–पराबैंगनी (FUV) स्पेक्ट्रम का अवलोकन करता है।
  • यह भारत के प्रथम बहु-तरंगदैर्ध्य खगोलीय वेधशाला ‘एस्ट्रोसैट’ के पांच पेलोड में से एक है।
  • इसकी बेहतर स्थानिक रिजॉल्यूशन क्षमता ने खगोलविदों को आकाशगंगाओं में तारा निर्माण का पता लगाने के साथ-साथ स्टार क्लस्टर्स के कोर का समाधान करने में सक्षम किया है।