भारत-जापान द्विपक्षीय समुद्री अभ्यास- जेआईएमईएक्स 20

  • 03 Oct 2020

( 28 September, 2020, , www.pib.gov.in )


भारत-जापान के बीच द्विपक्षीय समुद्री अभ्यास, जेआईएमईएक्स का चौथा संस्करण (JIMEX 20) 26 से 28 सितंबर, 2020 तक उत्तरी अरब सागर में आयोजित किया गया।

  • यह अभ्यास भारतीय नौसेना और जापानी समुद्री आत्म-रक्षा बल (जेएमएसडीएफ) के मध्य द्विवार्षिक रूप से आयोजित किए जाते हैं।
  • इस बहुआयामी सामरिक अभ्यास में हथियारों की गोलीबारी, क्रॉस डेक (cross deck) हेलीकॉप्टर संचालन, जटिल स्थलों पर अभ्यास, पनडुब्बी-रोधी और वायु युद्धक अभ्यास शामिल थे।
  • स्वदेश निर्मित स्टैल्थ विध्वंसक ‘चेन्नई’, तेग क्लास स्टैल्थ युद्धपोत ‘तरकश’ और फ्लीट टैंकर ‘दीपक’ के साथ भारतीय नौसेना की पश्चिमी कमान के कमांडिंग फ्लैग ऑफिसर रियर एडमिरल कृष्णा स्वामीनाथन ने भारत का प्रतिनिधित्व किया।
  • जापानी समुद्री आत्म-रक्षा बल द्वारा जेएमएसडीएफ पोत ‘कागा’, एक इजुमो श्रेणी के विध्वंसक हेलिकॉप्टर और एक निर्देशित मिसाइल विध्वंशक ‘इकाजुची’ का प्रदर्शन किया गया।
  • जेआईएमईएक्स अभ्यासों की श्रृंखला का शुभारंभ जनवरी 2012 में किया गया था। इसका पिछला संस्करण अक्टूबर 2018 में भारत के विशाखापत्तनम तट पर आयोजित किया गया था।