आयुष ग्रिड

  • 03 Oct 2020

( 03 October, 2020, , www.pib.gov.in )


अक्टूबर 2020 में आयुष मंत्रालय ने आयुष सेक्टर के उभरते हुए ‘आयुष ग्रिड’ का राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन के साथ (एनडीएचएम) परिचालन एकीकरण का समर्थन किया है।

महत्वपूर्ण तथ्य: मंत्रालय ने 2018 में एक व्यापक आईटी आधार बनाने के लिए आयुष ग्रिड परियोजना शुरू की थी।

  • परियोजना में अब तक लागू की गई विभिन्न पहलों में सबसे महत्वपूर्ण आयुष स्वास्थ्य प्रबंधन सूचना प्रणाली (एएचएमआईएस) है।
  • आयुष ग्रिड की एक और सफलता ‘आयुष संजीवनी मोबाइल ऐप’ और ‘योग लोकेटर मोबाइल ऐप’ का विकास और कार्यान्वयन है।
  • आयुष ग्रिड के हिस्से के रूप में कार्यान्वित अन्य सफल परियोजनाओं में 1 नवंबर, 2019 को सिद्ध प्रणाली में पायलट परियोजना के रूप में सी-डैक के साथ शुरू किया गया ‘टेलीमेडिसिन कार्यक्रम’ शामिल है।
  • आयुष शिक्षा का समर्थन करने के लिए एक महत्वाकांक्षी परियोजना ‘आयुष नेक्स्ट’ (Ayush Next) के नाम से शुरू की जा रही है।
  • आयुष ग्रिड पहल के घटक आयुष क्षेत्र के सभी कार्यक्षेत्रों जैसे स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा, आयुष अनुसंधान, केंद्रीय क्षेत्र और केंद्र प्रायोजित योजनाएं, प्रशिक्षण कार्यक्रम तथा नागरिक केंद्र सेवा को कवर करेगा।