डाटा गवर्नेंस क्वालिटी इंडेक्स सर्वे रिपोर्ट

  • 03 Oct 2020

( 02 October, 2020, , www.pib.gov.in )


अक्टूबर 2020 में जारी डाटा गवर्नेंस क्वालिटी इंडेक्स की सर्वे रिपोर्ट में रसायन और उर्वरक मंत्रालय के तहत आने वाले उर्वरक विभाग ने 16 आर्थिक मंत्रालयों/विभागों में दूसरा स्थान प्राप्त किया है।

महत्वपूर्ण तथ्य: उर्वरक विभाग ने 65 मंत्रालयों/विभागों में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। सर्वे रिपोर्ट के 5 अंकों के पैमाने पर उसे 4.11 अंक प्राप्त हुए हैं।

  • नीति आयोग के डेवलपमेंट मॉनिटरिंग एंड इवेलुएशन ऑफिस (डीएमईओ) द्वारा केंद्रीय क्षेत्र की योजनाओं और केंद्र प्रायोजित योजनाओं (सीएसएस) को लागू करने के मामले में विभिन्न मंत्रालयों/विभागों द्वारा किए गए कार्य प्रदर्शन का आकलन करने के लिए यह सर्वेक्षण कराया गया था।
  • इंडेक्स में सभी मंत्रालयों/विभागों में डाटा तैयारी के स्तर की समीक्षा स्व-मूल्यांकन आधार पर की गई।
  • सर्वेक्षण में एक ऑनलाइन प्रश्नावली तैयार की गई, जो इंडेक्स के छ: मुख्य विषयों पर आधारित थी- डाटा सृजन; डाटा की गुणवत्ता; प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल; डाटा का विश्लेषण, उपयोग और प्रसार; डाटा सुरक्षा; एवं एचआर क्षमता तथा केस स्टडीज।
  • मंत्रालयों/विभागों को छ: श्रेणियों में विभाजित किया गयाः प्रशासनिक, सामरिक, अवसंरचना, सामाजिक, आर्थिक और वैज्ञानिक।