एनसीआरपीबी परियोजना प्रबंधन सूचना प्रणाली पोर्टल

  • 30 Sep 2020

( 29 September, 2020, , www.pib.gov.in )


आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा 29 सितंबर, 2020 को नई दिल्ली में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्रीय योजना बोर्ड (एनसीआरपीबी) का ‘परियोजना प्रबंधन सूचना प्रणाली’ (पी-आईएमएस) पोर्टल लॉन्च किया गया।

उद्देश्य: परियोजनाओं और ऋण प्रबंधनों की प्रगति की निगरानी में पारदर्शिता और जवाबदेही को बेहतर बनाने के लिए डिजिटल/मोबाइल प्रौद्योगिकी का उपयोग करना।

  • पी-एमआईएस परियोजनाओं की समीक्षा और प्रबंधन में सरलता लाएगा और नागरिकों को प्रतिक्रिया देने के लिए आवश्यक सूचना और अवसर प्रदान करेगा।
  • एनसीआरपीबी राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में क्षेत्रीय और उप-क्षेत्रीय योजनाओं को मंजूरी देता है और बाजार में बॉन्ड्स जारी करके या द्विपक्षीय/बहुपक्षीय एजेंसियों से ऋण लेकर सस्ती दरों पर परियोजनाओं का वित्त पोषण करता है।