डिफेंस इंडिया स्‍टार्ट अप चैलेंज-4

  • 30 Sep 2020

( 29 September, 2020, , www.pib.gov.in )


रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इनोवेशन फॉर डिफेंस एक्सीलेंस (आईडीईएक्स) इकोसिस्टम का विस्तार करने के उद्देश्य से की गई पहल के साथ 29 सितंबर, 2020 को आईडीईएक्स कार्यक्रम के दौरान ‘डिफेंस इंडिया स्टार्टअप चैलेंज 4’ (डिस्क 4) लॉन्च किया।

महत्वपूर्ण तथ्य: डिस्क 4 के तहत, सशस्त्र बलों, आयुध निर्माणी बोर्ड और रक्षा क्षेत्र के पीएसयू की

ग्यारह चुनौतियों पर संभावित स्टार्टअप्स, नवोन्मेषक, एमएसएमई के प्रौद्योगिकियों पर अपने अभिनव विचार प्रदान करेंगे।

चुनौतियां: स्वतंत्र अंतर्जलीय समूह ड्रोन; भविष्यसूचक, निवारक और निर्देशात्मक मशीन निगरानी; स्पेशल रेजोल्यूशन (Spatial Resolution) में सुधार हेतु सुपर रेजोल्यूशन; एआई आधारित सैटेलाइट इमेज विश्लेषण; वायुमंडलीय दृश्यता की भविष्यवाणी और पूर्वानुमान;

  • वर्चुअल प्रशिक्षण के लिए कंप्यूटर में तैयार लक्ष्य; विमान चालक दल के सदस्यों की रिमोट रियल टाइम स्वास्थ्य निगरानी; एमएफ-टीडीएमए वाइडबैंड सेटकॉम मॉडेम (SATCOM Modem); पर्ण-छिद्रण (FOPEN) रडार; नौसैनिक युद्धपोतों के आरसीएस (Radar cross section- RCS) में कमी; तथा चाफ (सैन्य विमान द्वारा जारी एक रेडियोफ्रीक्वेंसी उपाय) माहौल में लक्ष्य का पता लगाना।

आईडीईएक्स पहल: रक्षा उत्पादन विभाग की आईडीईएक्स पहल को अप्रैल 2018 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भारतीय रक्षा क्षेत्र में नवाचारों को प्रोत्साहित करने और विकसित करने के उद्देश्य से शुरू किया गया था।

  • इसका उद्देश्य एक ऐसा इकोसिस्टम तैयार करना है, जहाँ स्टार्टअप, एमएसएमई और व्यक्तिगत नवाचारकर्ता भारतीय रक्षा प्रतिष्ठानों के साथ आसानी से संवाद कर सकें और विशिष्ट चुनौतियों के लिए नवीनतम तकनीकी नवाचार प्रदान कर सकें।