2,290 करोड़ रूपये के रक्षा उपकरणों की खरीद की मंजूरी

  • 29 Sep 2020

( 28 September, 2020, , www.pib.gov.in )


रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में रक्षा खरीद परिषद - डीएसी ने 28 सितंबर, 2020 को सशस्त्र बलों द्वारा करीब 2290 करोड़ रुपए के विभिन्न उपकरणों और हथियारों की खरीद के प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है।

महत्वपूर्ण तथ्य: इनमें घरेलू उद्योग के साथ-साथ विदेशी वेंडरों से की जाने वाली खरीद के प्रस्ताव भी शामिल है।

  • भारतीय कम्पनियों से खरीद की श्रेणी (Buy Indian Category) के तहत स्टेटिक एचएफ ट्रांस - रिसीवर सेट (Static HF Tans-receiver sets) और स्मार्ट एंटी एयर फील्ड वैपन (Smart Anti Airfield Weapon- SAAW) खरीदने की स्वीकृति दी गई।
  • एचएफ रेडियो सेट से थलसेना और वायुसेना की क्षेत्रीय इकाईयों के लिए संचार सुविधा बाधारहित होगी। इस खरीद पर लगभग 5 अरब 40 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
  • स्मार्ट एंटी एयर फील्ड वैपन की खरीद पर लगभग 9 अरब 70 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इससे नौसेना और वायुसेना की मारक क्षमता बढ़ेगी।
  • सेना की अग्रिम इकाई को मजबूत बनाने के लिए ‘एसआईजी - एसएयूईआर असॉल्ट राइफलें’ (SIG SAUER Assault Rifles) खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। इन राइफलों की खरीद पर लगभग 7 अरब 80 करोड़ रुपए खर्च होंगे।