विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग का ‘मानक’ कार्यक्रम

  • 26 Sep 2020

( 25 September, 2020, , www.pib.gov.in )


सितंबर 2020 में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के ‘मिलियन माइंड्स ऑगमेंटिंग नेशनल एस्पिरेशन्स एंड नॉलेज मानक’ कार्यक्रम के लिए वर्ष 2020-21 के लिए ऑनलाइन नामांकन फिर से शुरू हो गए हैं।

  • यह कार्यक्रम स्कूली बच्चों को विज्ञान और प्रौद्योगिकी को आधार बनाकर दिन-प्रतिदिन की समस्याओं के समाधान ढूंढने के लिए प्रोत्साहित करता है।
  • इसके अलावा मेधावी छात्रों को जिला, राज्य, और राष्ट्रीय स्तर की प्रदर्शनी आयोजित करने के साथ-साथ सलाह प्रदान करने के लिए 10,000 रुपये की पुरस्कार राशि भी प्रदान की जाती है।
  • विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग ने 2017 में राष्ट्रीय नवप्रवर्तन प्रतिष्ठान (एनआईएफ) के साथ मिलकर मानक कार्यक्रम की शुरुआत की थी।