2020-21 के खरीफ फसल उत्पादन के पहले अग्रिम अनुमान

  • 23 Sep 2020

( 22 September, 2020, , www.pib.gov.in )


22 सितंबर, 2020 को कृषि, सहकारिता और किसान कल्याण विभाग द्वारा 2020-21 की प्रमुख खरीफ फसलों के उत्पादन के पहले अग्रिम अनुमान जारी किए गए हैं। विभिन्न फसलों के उत्पादन का आकलन राज्यों से प्राप्त आंकड़ों पर आधारित है।

महत्वपूर्ण तथ्य: 2020-21 के लिए पहले अग्रिम अनुमानों (केवल खरीफ) के अनुसार, देश में कुल खाद्यान्न उत्पादन 144.52 मिलियन टन होने का अनुमान है।

  • 2020-21 के दौरान उत्पादन पिछले पांच वर्षों के औसत खाद्यान्न उत्पादन (2014-15 से 2018-19) के मुकाबले 9.83 मिलियन टन अधिक है।
  • 2020-21 के दौरान खरीफ चावल का कुल उत्पादन 102.36 मिलियन टन होने का अनुमान है। यह पिछले पांच वर्षों के औसत उत्पादन 95.66 मिलियन टन की तुलना में 6.70 मिलियन टन अधिक है।
  • पोषक तत्वों / मोटे अनाजों का उत्पादन 32.84 मिलियन टन होने का अनुमान है, जो 31.39 मिलियन टन के औसत उत्पादन की तुलना में 1.45 मिलियन टन अधिक है।