आयुष मंत्रालय और महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के समझौता

  • 21 Sep 2020

( 20 September, 2020, , www.pib.gov.in )


पोषण अभियान के तहत कुपोषण को नियंत्रित करने के लिए 20 सितंबर, 2020 को नई दिल्ली में आयुष मंत्रालय और महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।

  • दोनों मंत्रालयों के बीच परस्पर सहयोग के विशिष्ट क्षेत्रों में (i) पोषण अभियान में आयुष प्रणालियों को एकीकृत करना और (ii) आयुर्वेद, योग और अन्य आयुष प्रणालियों के सिद्धांतों और प्रथाओं के माध्यम से कुपोषण पर नियंत्रण करना शामिल है।
  • निकट भविष्य में प्रत्येक आंगनवाड़ी में ‘न्यूट्री-गार्डन’ और ‘औषधीय उद्यान’ स्थापित किए जाएंगे।
  • डिजिटल मीडिया पर कुपोषण से निबटने के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए हैशटैग ‘#आयुष4 आंगनवाड़ी’ शुरू करने का भी फैसला किया है।
  • पोषण अभियान या ‘राष्ट्रीय पोषण मिशन’ भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के तहत बच्चों, गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं के लिए पोषण परिणामों में सुधार करने के लिए चलाया गया भारत सरकार का प्रमुख कार्यक्रम है।