‘डिग्निटी’ परियोजना

  • 18 Sep 2020

( 17 September, 2020, , www.pib.gov.in )


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन का प्रतीक, सेवा दिवस को मनाने के लिए खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) ने 17 सितंबर, 2020 को नई दिल्ली में ‘डिग्निटी’ (DigniTEA) परियोजना की शुरुआत की।

उद्देश्य: गरीब से गरीब व्यक्ति को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करना।

  • परियोजना के अंतर्गत 6 अभिनव साइकिल आसज्जित चाय/कॉफी बिक्री इकाइयों का वितरण किया गया।
  • प्रत्येक साइकिल आसज्जित चाय/कॉफी बिक्री इकाई की कीमत 18,000 रुपये है और इसमें गैस चूल्हा, गैस सिलेंडर, एक छाता, बर्तन का प्रावधान होने के साथ ही चाय, चीनी, कप और स्नैक्स को ठीक प्रकार से रखने के लिए अलग-अलग कंटेनर की व्यवस्था है।