आयुर्वेद शिक्षण और अनुसंधान संस्‍थान विधेयक 2020

  • 17 Sep 2020

( 16 September, 2020, , www.pib.gov.in )


16 सितंबर, 2020 को राज्य सभा द्वारा आयुर्वेद शिक्षण और अनुसंधान संस्थान विधेयक- 2020 को पारित करने के साथ ही संसद ने इसे अपनी स्वीकृति दे दी है। लोक सभा द्वारा इसे पहले ही पारित किया जा चुका है।

महत्वपूर्ण तथ्य: विधेयक के तहत एक आधुनिक आयुर्वेदिक संस्थान की स्थापना का प्रस्ताव किया गया है।

  • जामनगर, गुजरात में स्थापित होने वाले इस संस्थान का नाम आयुर्वेद शिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान (आईटीआरए) होगा। इसे राष्ट्रीय महत्व के संस्थान (आईएनआई) का दर्जा दिया जाएगा।
  • इसमें गुजरात के जामगर में स्थित आयुर्वेद के तीन संस्थानों का एक ही संस्थान में विलय करने का भी प्रावधान है।
  • इन संस्थानों में आयुर्वेद शिक्षण और अनुसंधान स्नातकोत्तर संस्थान, श्री गुलाब कुंवर्बा आयुर्वेद महाविद्यालय और भारतीय आयुर्वेदिक औषधि विज्ञान संस्थान शामिल हैं।
  • इसके अलावा इसमें महर्षि पतंजलि योग नेचुरोपैथी शिक्षा और अनुसंधान संस्थान (इसे प्रस्तावित आईटीआरए के स्वस्थवृत्त विभाग का हिस्सा बनाया जाना है) को भी शामिल किया जाएगा।