बिहार के शहरी बुनियादी ढांचे से संबंधित सात परियोजना लॉन्च

  • 16 Sep 2020

( 15 September, 2020, , www.pib.gov.in )


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 15 सितंबर, 2020 को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये ‘नमामि गंगे’ और ‘अमृत योजना’ के तहत बिहार में शहरी बुनियादी ढांचे से संबंधित सात परियोजनाओं का उद्घाटन किया और आधारशिला रखी।

महत्वपूर्ण तथ्य: इनमें से चार परियोजनाएं जलापूर्ति से संबंधित हैं जबकि दो, मलजल उपचार और एक, नदी क्षेत्र के विकास से जुड़ी है। इन परियोजनाओं की कुल लागत 541 करोड़ रुपये है।

  • केन्द्र सरकार की इन परियोजनाओं का कार्यान्वयन राज्य सरकार के शहरी विकास और आवासन विभाग के अंतर्गत बिहार शहरी बुनियादी ढांचा विकास निगम-बुडको द्वारा किया जा रहा है।
  • उन्होंन सीवान और छपरा में अटल मिशन के तहत निर्मित जल आपूर्ति परियोजनाओं का उद्घाटन किया तथा अमृत मिशन के तहत मुंगेर और जमालपुर में जलापूर्ति योजना का शिलान्यास किया।
  • पटना नगर निगम में बेउर और कर्मालीचक में नमामि गंगे के तहत निर्मित मलजल उपचार संयंत्र (sewerage treatment plants) का उद्घाटन किया।
  • नमामि गंगे के तहत बनाई जा रही मुजफ्फरपुर नदी क्षेत्र विकास योजना की भी आधारशिला रखी। इस परियोजना के तहत, मुजफ्फरपुर के तीन घाटों- पूर्वी अखाड़ा घाट, सिद्धि घाट और चंद्रवाड़ा घाट का विकास किया जाएगा।