दिल्‍ली-मेरठ रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम गलियारा

  • 09 Sep 2020

( 08 September, 2020, , www.pib.gov.in )


भारत और एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने 8 सितंबर, 2020 को दिल्ली-मेरठ रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) गलियारे के निर्माण के लिए 50 करोड डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए। यह एक अरब डॉलर की पहली किश्त है।

  • ऋण राशि की पहली किस्त से ‘राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्रीय योजना 2021’ के तहत प्राथमिकता के आधार पर बनाये जाने वाले तीन रेल गलियारे में से पहले गलियारे के निर्माण के लिए आवश्यक सहयोग दिया जाएगा।
  • ‘राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्रीय योजना-2021’ के अंतर्गत दिल्ली को आसपास के राज्यों से जोड़ने की व्यवस्था की गई है।
  • 82 किमी. लम्बा यह गलियारा, दिल्ली में सराय काले खां को उत्तर प्रदेश में मेरठ के मोदीपुरम से जोड़ेगा।