पांचवीं ब्रिक्स संस्कृति मंत्रियों की बैठक

  • 05 Sep 2020

( 03 September, 2020, , www.pib.gov.in )


केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्य मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने 3 सितंबर, 2020 को रूस की अध्यक्षता में वर्चुअल रूप से आयोजितपांचवीं ब्रिक्स संस्कृति मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लिया।

  • ब्रिक्स के भीतर ‘संयुक्त सांस्कृतिक ऑनलाइन परियोजनाओं’ के संभावित कार्यान्वयन की समीक्षा की गई।

भारत द्वारा प्रस्तावित कुछ सुझाव/कार्यक्रम: ‘ब्रिक्स एलायंस ऑफ म्यूजियम्स’ (BRICS Alliance of Museums) के तत्वाधान में 2021 के आखिर में साझा विषय वस्तुओं पर एक डिजिटल ऑनलाइन प्रदर्शनी की मेजबानी करने की संभावनाओं की खोज करना।

  • ब्रिक्स एलायंस ऑफ लाइब्रेरीज’ (BRICS Alliance of Libraries) के तत्वाधान में 2021 में भारत की ब्रिक्स अध्यक्षता के दौरान ब्रिक्स कॉर्नर खोला जाना। यह कॉर्नर ब्रिक्स देशों के इतिहास एवं संस्कृति से संबंधित सूचना प्रसारित करेगा।
  • राष्ट्रीय आधुनिक कला दीर्घा, नई दिल्ली ‘ब्रिक्स एलायंस ऑफ म्यूजियम्स एंड गैलरीज’ के तत्वाधान में ‘बॉंडिंग रीजंस एंड इमेजिनिंग कल्चरल सिनर्जीज’ (Bonding Regions & Imagining Cultural Synergies) शीर्षक की ब्रिक्स संयुक्त प्रदर्शनी की मेजबानी करेगा।
  • ब्रिक्स संस्कृति मंत्रियों की पांचवीं बैठक के ‘बैठक घोषणापत्र’ पर सहमति जताई गई और इस पर ब्रिक्स देशों के सभी प्रतिनिधियों ने हस्ताक्षर किए।