भू-विज्ञान और खनिज संसाधनों के क्षेत्र में सहयोग हेतु भारत और फिनलैंड में समझौता

  • 03 Sep 2020

( 02 September, 2020, , www.pib.gov.in )


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने 2 सितंबर, 2020 को भू-विज्ञान और खनिज संसाधनों के क्षेत्र में सहयोग के लिए भारत सरकार के खान मंत्रालय के भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण विभाग तथा फिनलैंड के रोजगार और आर्थिक मंत्रालय के भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण विभाग (जियोलॉजियन तुत्कीमुस्केस्कुस) के बीच समझौता ज्ञापन को मंजूरी प्रदान की।

  • यह समझौता ज्ञापन भू-विज्ञानप्रशिक्षणखनिज पूर्वानुमान और उपयुक्तता विश्लेषण, 3/4 डी मॉडलिंगभूकंपीय और अन्य भू-भौतिकीय सर्वेक्षणों के लिए दोनों संगठनों के बीच वैज्ञानिक सहयोग को मजबूत बनाने की सुविधा प्रदान करता है।