राष्ट्रीय औषधि शिक्षा और अनुसंधान संस्थान

  • 03 Sep 2020

( 01 September, 2020, , www.pib.gov.in )


केन्द्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री डी.वी. सदानंद गौड़ा और रसायन और उर्वरक राज्‍य मंत्री मनसुख मंडाविया ने 1 सितंबर, 2020 को राष्ट्रीय औषधि शिक्षा और अनुसंधान संस्थान (एनआईपीईआर) मोहाली और रायबरेली के कामकाज की समीक्षा बैठक की।

  • राष्ट्रीय औषधि शिक्षा और अनुसंधान संस्थान (एनआईपीईआर) फार्मास्यूटिकल विज्ञान में एक ‘राष्ट्रीय स्तर’ का संस्थान है, इसका उद्देश्‍य फार्मास्‍यूटिकल विज्ञान में ‘उन्‍नत अध्ययन और अनुसंधान’ के लिए उत्कृष्टता का केंद्र बनना है।
  • वर्तमान में देश भर में 7 एनआईपीईआर- मोहाली, अहमदाबाद, हैदराबाद, रायबरेली, गुवाहाटी, हाजीपुर और कोलकाता में स्थित हैं। भारत सरकार ने एनआईपीईआर को 'राष्ट्रीय महत्व का संस्थान' घोषित किया है।