एनएचएआई द्वारा एक 'वेंडर प्रदर्शन मूल्यांकन प्रणाली’ विकसित

  • 27 Aug 2020

( 26 August, 2020, , www.pib.gov.in )


अपने कंसल्टेंट्स, ठेकेदारों और रियायत पाने वालों के लिए एक पारदर्शी और व्यापक 'प्रदर्शन रेटिंग प्रणाली' स्थापित करने के लिए, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने अगस्त 2020 में एक 'वेंडर प्रदर्शन मूल्यांकन प्रणाली’ विकसित की है।

  • पोर्टल एनएचएआई वेबसाइट पर 'वेंडर प्रदर्शन मूल्यांकन प्रणाली' के तहत उपलब्ध है। इस पोर्टल के तहत, वेंडर को स्व-मूल्यांकन करने और उनके द्वारा कार्यान्वित परियोजना गतिविधियों से संबंधित दस्तावेजों को पोर्टल पर अपलोड करना आवश्यक है।
  • पोर्टल में बिल्ड ऑपरेटर ट्रांसफर-बीओटी (टोल), बीओटी (एन्यूटी), हाइब्रिड एन्यूटी मॉडल, ईपीसी कार्यों और डीपीआर कंसल्टेंट्स के तहत कार्यान्वयन की स्थिति और पूरा होने की स्थिति के अनुसार परियोजनाओं को रेटिंग देने का प्रावधान है।