एपीडा द्वारा कृषि और संबद्ध क्षेत्रों में समन्वय हेतु समझौता

  • 26 Aug 2020

( 25 August, 2020, , www.pib.gov.in )


कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) ने 25 अगस्त, 2020 को एएफसी इंडिया लिमिटेड’ और 'भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ' के साथ कृषि और संबद्ध क्षेत्रों में समन्वय के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

  • एएफसी इंडिया लिमिटेड जैविक उत्पादन प्रणाली के साथ-साथ रासायनिक / अवशेष मुक्त उत्पादन प्रणाली के लिए आवश्यक महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकी की पहचान कर इसे प्रस्तुत करेगा।
  • भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ किसानों को निर्यात के अवसरों का लाभ प्रदान करके सरकार द्वारा निर्धारित किसान आय दोगुनी करने के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए मिलकर काम करेगा।
  • 1968 में स्थापित एएफसी इंडिया लिमिटेड वाणिज्यिक बैंकों, नाबार्ड और एक्जिम बैंक के पूर्ण स्वामित्व वाली संस्था है। जबकि भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ बहु-राज्य सहकारी समिति अधिनियम, 2002 के तहत पंजीकृत भारत के सहकारी गतिविधियों का सर्वोच्च संगठन है।