भारत और नेपाल में जल, स्वच्छता और स्वास्थ्य क्षेत्र में समझौता

  • 04 Mar 2025

3 मार्च 2025 को, भारत और नेपाल ने जल, स्वच्छता और स्वास्थ्य (WASH) क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किया ।

  • समझौता ज्ञापन का उद्देश्य: यह समझौता दोनों देशों के बीच सहयोग को बढ़ावा देने और WASH क्षेत्र में अंतर-सरकारी सहयोग को मजबूत करने के लिए है, जिससे दोनों देशों की आबादी को स्वच्छ पेयजल और स्वच्छता सुविधाओं तक बेहतर पहुंच मिल सके।
  • क्षमता निर्माण: इस समझौते में जल संसाधन प्रबंधन और संबंधित क्षेत्रों में नेपाली कर्मियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम शामिल हैं।
  • प्रौद्योगिकी और ज्ञान हस्तांतरण: भारत और नेपाल WASH क्षेत्र में तकनीकी विशेषज्ञता और सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करेंगे।
  • भूजल प्रबंधन: दोनों देश भूजल संसाधनों की निगरानी, मूल्यांकन और प्रबंधन में संयुक्त प्रयास करेंगे, जिसमें गुणवत्ता सुधार, कृत्रिम पुनःभरण और वर्षा जल संचयन शामिल हैं।
  • भविष्य की योजनाएँ: नेपाल के मंत्री श्री प्रदीप यादव ने भारत की सफलता की प्रशंसा की और कहा कि नेपाल भारत के अनुभव से सीखने के लिए उत्सुक है। उन्होंने नियमित बैठकों का प्रस्ताव रखा ताकि स्थिर प्रगति और ज्ञान का आदान-प्रदान हो सके।