नासा के क्रू-10 मिशन में बदलाव

  • 13 Feb 2025

12 फरवरी 2025 को, नासा ने अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) के लिए अपने आगामी क्रू-10 मिशन में बदलाव की घोषणा की। इस बदलाव से स्टारलाइनर कैप्सूल में फंसे दो अंतरिक्ष यात्रियों, बुच विलमोर और सुनी विलियम्स की जल्द वापसी संभव हो सकती है।

मुख्य बिंदु:

  • स्पेसएक्स क्रू-10 मिशन में बदलाव: नासा ने क्रू-10 मिशन के लिए नए स्पेसएक्स क्रू ड्रैगन कैप्सूल की जगह पहले से इस्तेमाल किए गए "एंडेवर" कैप्सूल का उपयोग करने का निर्णय लिया।
  • स्टारलाइनर अंतरिक्ष यात्रियों की स्थिति: बुच विलमोर और सुनीता विलियम्स पिछले साल बोइंग के दोषपूर्ण स्टारलाइनर कैप्सूल में अंतरिक्ष स्टेशन पहुंचे थे।
  • डोनाल्ड ट्रम्प का हस्तक्षेप: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने पिछले महीने स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क से अनुरोध किया कि विलमोर और विलियम्स को "जितनी जल्दी हो सके" वापस लाया जाए।
  • स्पेसएक्स के अन्य मिशनों पर प्रभाव: इस बदलाव के कारण स्पेसएक्स के निजी मिशन Fram2 को देरी होगी, जिसमें माल्टीज़ क्रिप्टो उद्यमी चुन वांग को ध्रुवीय कक्षा (polar orbit) में भेजा जाना था।