प्रधानमंत्री मोदी की फ्रांस यात्रा

  • 08 Feb 2025

10 फरवरी, 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय फ्रांस यात्रा पर जाएंगे, जहाँ उनकी मुलाकात फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से होगी। इस यात्रा से भारत-फ्रांस रणनीतिक संबंधों को नई मजबूती मिलेगी और रक्षा, विज्ञान, व्यापार, और शिक्षा के क्षेत्र में गहरा सहयोग स्थापित होगा।

मुख्य बिंदु:

  • राफेल-M लड़ाकू विमान सौदा: भारतीय नौसेना के लिए 26 राफेल-M लड़ाकू विमानों की खरीद की घोषणा इस यात्रा के दौरान होगी, जिसकी अंतिम प्रक्रिया भारत में पूरी की जाएगी।
  • अतिरिक्त स्कॉर्पीन पनडुब्बियाँ: भारत तीन और स्कॉर्पीन श्रेणी की डीजल-इलेक्ट्रिक पनडुब्बियों की खरीद के लिए उन्नत चरण में है, और यह सौदा अगले कुछ महीनों में पूरा होने की संभावना है।
  • AI एक्शन समिट: मोदी और मैक्रों संयुक्त रूप से AI एक्शन समिट की सह-अध्यक्षता करेंगे, जहाँ AI के सुरक्षित और नैतिक उपयोग पर चर्चा होगी।
  • भारत-फ्रांस AI रोडमैप: दोनों देश आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए एक संयुक्त रोडमैप अपनाएँगे।
  • भारत-फ्रांस एयरो इंजन सहयोग: दोनों देश 110 KN क्षमता वाले एयरो इंजन के सह-विकास और सह-डिजाइन के लिए उन्नत वार्ता में हैं, जो भारत के पाँचवीं पीढ़ी के लड़ाकू विमान (AMCA) के लिए विकसित किया जा रहा है।
  • रणनीतिक साझेदारी: इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में सहयोग और इंडिया-मिडल ईस्ट-यूरोप इकोनॉमिक कॉरिडोर (IMEC) को लेकर बातचीत होगी, जिसमें फ्रांस की विशेष रुचि है।
  • कडाराश न्यूक्लियर प्रोजेक्ट का दौरा: पीएम मोदी फ्रांस के कडाराश में इंटरनेशनल थर्मोन्यूक्लियर एक्सपेरिमेंटल रिएक्टर (ITER) का दौरा करेंगे, जिसमें भारत एक प्रमुख भागीदार है।
  • भारतीय छात्रों के लिए अवसर: फ्रांस ने 2030 तक 30,000 भारतीय छात्रों को अपने विश्वविद्यालयों में प्रवेश देने का लक्ष्य रखा है।