2024-25 का पहला अग्रिम जीडीपी अनुमान जारी

  • 08 Jan 2025

7 जनवरी 2025 को, सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (MoSPI) ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए सकल घरेलू उत्पाद (GDP) का पहला अग्रिम अनुमान जारी किया।

मुख्य तथ्य और आंकड़े:

  • वास्तविक जीडीपी वृद्धि: वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए वास्तविक जीडीपी की वृद्धि दर 6.4% अनुमानित की गई है, जबकि पिछले वित्तीय वर्ष 2023-24 में यह 8.2% थी।
  • नॉमिनल जीडीपी: नॉमिनल जीडीपी का अनुमान ₹324.11 लाख करोड़ है, जो वित्तीय वर्ष 2023-24 में ₹295.36 लाख करोड़ था ।
  • कृषि क्षेत्र का विकास: कृषि और संबद्ध क्षेत्रों का वास्तविक सकल मूल्य संवर्धन (जीवीए) 3.8% बढ़ने का अनुमान है, जो पिछले वर्ष 1.4% था।
  • निर्माण और वित्तीय सेवाएँ: निर्माण क्षेत्र और वित्तीय, रियल एस्टेट एवं पेशेवर सेवाओं के क्षेत्र में क्रमशः 8.6% और 7.3% की वृद्धि का अनुमान है।
  • निजी और सरकारी खपत: निजी अंतिम उपभोग व्यय (PFCE) में 7.3% की वृद्धि हुई है, जबकि सरकारी अंतिम उपभोग व्यय (GFCE) में 4.1% की वृद्धि हुई है।