​प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कुवैत के सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार

  • 23 Dec 2024

22 दिसंबर 2024 कोकुवैत के अमीर शेख मेशल अल-अहमद अल-जबर अल-सबाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कुवैत के सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार, ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल-कबीर’ से सम्मानित किया।

  • यह सम्मान आमतौर पर किसी देश के प्रमुख, विदेशी शासकों और राज परिवार के सदस्यों को दोस्ती के प्रतीक के रूप में दिया जाता है।
  • इस पुरस्कार की शुरुआत 1974 में की गई थी और तब से चुनिंदा वैश्विक नेताओं को यह पुरस्कार दिया गया है।
  • कुवैत से पहले पीएम मोदी को रूस, अमेरिका, फ्रांस, गुयाना, डोमिनिका, नाइजीरिया, सऊदी अरब, अफगानिस्तान, फलस्तीन,यूएई, मालदीव, बहरीन, भूटान, पापुआ न्यू गिनी, मिस्त्र, ग्रीस, पलाऊ, फिजी, बारबाडोस जैसे देश भी सम्मानित कर चुके हैं। कई देशों ने अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान से भी सम्मानित किया है।
  • पीएम मोदी से पहले आखिरी बार 1981 में इंदिरा गांधी ने कुवैत की यात्रा की थी। 43 साल बाद भारतीय प्रधानमंत्री का यह कुवैत दौरा ऐतिहासिक माना जा रहा है।