ब्रिटेन ट्रांस-पैसिफिक पार्टनरशिप समझौते में शामिल

  • 17 Dec 2024

ब्रिटेन हाल ही में इंडो-पैसिफिक व्यापार ब्लॉक ट्रांस-पैसिफिक पार्टनरशिप (CPTPP) हेतु व्यापक और प्रगतिशील समझौते में शामिल होने वाला पहला यूरोपीय देश बन गया है।

  • इससे पहले, 2023 में, CPTPP दलों और ब्रिटेन ने CPTPP में शामिल होने के लिए ब्रिटेन को सम्मलित करनेहेतु परिग्रहण प्रोटोकॉल पर हस्ताक्षर किए थे।

CPTPP : प्रमुख तथ्य

  • उत्पत्ति: यह प्रशांत क्षेत्र में एक मुक्त व्यापार समझौता है, जिस पर मूल रूप से मार्च 2018 में सैंटियागो, चिली में 11 देशों द्वारा हस्ताक्षर किए गए थे और 2017 में मूल ट्रांस-पैसिफिक पार्टनरशिप (TPP) से अमेरिका के हटने के बाद 30 दिसंबर, 2018 को लागू हुआ।
  • सदस्यता: इसमें यू.के. सहित 12 सदस्य देश शामिल हैं, जबकि अन्य सदस्य ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, जापान, न्यूजीलैंड, ब्रुनेई, चिली, मलेशिया, मैक्सिको, पेरू, सिंगापुर और वियतनाम हैं।
  • महत्व: यह समूह वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद में लगभग 15% का योगदान देता है तथा 500 मिलियन से अधिक लोगों के बाजार तक व्यापार पहुंच प्रदान करता है।