द्वितीय भारत-ऑस्ट्रेलिया वार्षिक शिखर सम्मेलन

  • 21 Nov 2024

19 नवंबर, 2024 को ब्राज़ील के रियो डी जेनेरियो में जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान द्वितीय भारत-ऑस्ट्रेलिया वार्षिक शिखर सम्मेलन (2nd India-Australia Annual Summit) आयोजित किया गया, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने भाग लिया।

  • इस अवसर पर भारत और ऑस्ट्रेलिया ने आधिकारिक तौर पर नवीकरणीय ऊर्जा साझेदारी [Renewable Energy Partnership (REP)] का शुभारंभ किया, जिसका उद्देश्य अक्षय ऊर्जा क्षेत्रों में दोतरफा निवेश को बढ़ावा देना है।
  • द्वितीय भारत-ऑस्ट्रेलिया वार्षिक शिखर सम्मेलन के दौरान दोनों प्रधानमंत्रियों ने भारत-ऑस्ट्रेलिया व्यापक रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के लिए अपने समर्थन की पुष्टि की।
  • उन्होंने रक्षा और सुरक्षा, व्यापार एवं निवेश, शिक्षा, कौशल एवं गतिशीलता, नवीकरणीय ऊर्जा, अंतरिक्ष, खेल तथा लोगों के बीच संबंधों के क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा की।
  • दोनों देशों का प्रथम वार्षिक शिखर सम्मेलन 10 मार्च, 2023 को प्रधानमंत्री अल्बानीज की भारत की राजकीय यात्रा के दौरान नई दिल्ली में आयोजित किया गया था।