पंचायत सम्मेलन

  • 22 Oct 2024

22 अक्टूबर 2024 को पंचायती राज मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज संस्थान (NIRD&PR), हैदराबाद में ‘जीवन को सरल बनाना: जमीनी स्तर पर सेवा प्रदायगी को बढ़ावा देना’(Ease of Living: Enhancing Service Delivery at the Grassroots) विषय पर ‘पंचायत सम्मेलन’ आयोजित किया गया।

  • यह सम्मेलन ग्रामीण क्षेत्रों तक सेवा वितरण की पहुंच बढ़ाने के लिए पंचायत के प्रतिनिधियों और निर्वाचित प्रतिनिधियों को एक मंच प्रदान करता है।
  • पंचायत सम्मेलन का उद्देश्य ग्रामीण भारत में अंतिम छोर तक सेवा की पहुँच में सुधार लाने और कुशल गवर्नेंस को गति देने के लिए राज्य-विशिष्ट रणनीतियों, सर्वोत्तम प्रथाओं और विचारों को साझा करना है।
  • पंचायती राज मंत्रालय पंचायत सम्मेलन के हिस्से के रूप में चार क्षेत्रीय कार्यशालाओं का आयोजन किया गया।
  • आयोजित सम्मेलन सत्र में भाषा अनुवाद के लिए भाषिणी, संचार के लिए यूनिसेफ के रैपिडप्रो और ऑनलाइन सेवा वितरण के लिए सर्विस प्लस को कॉन्फ़िगर करने जैसे डिजिटल सार्वजनिक उपकरणों का उपयोग जैसे विषयों को शामिल किया गया।