LIC ने बैंक ऑफ महाराष्ट्र में हिस्सेदारी में वृद्धि की

  • 08 Oct 2024

5 अक्टूबर, 2024 को भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने एक आधिकारिक बयान में घोषणा की कि, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) प्रक्रिया के दौरान 259.6 मिलियन शेयरों के आवंटन के बाद बैंक ऑफ महाराष्ट्र में उसकी हिस्सेदारी 4.05% से बढ़कर 7.10 % हो गई है।

  • LIC ने QIP प्रक्रिया के दौरान 57.36 रुपये की औसत लागत पर बैंक की 3.376 प्रतिशत इक्विटी का अधिग्रहण किया।
  • क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) भारतीय स्टॉक एक्सचेंजों में सूचीबद्ध कंपनियों के लिए क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) को शेयर या अन्य प्रतिभूतियां बेचकर धन जुटाने का माध्यम है।
  • भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) ने वर्ष 2006 में क्यूआईपी की शुरुआत की थी, ताकि भारतीय कंपनियों को विदेशी फंडिंग पर बहुत अधिक निर्भर रहने के बजाय घरेलू स्तर पर धन जुटाने में मदद मिल सके।
  • भारत सरकार के एक प्रस्ताव द्वारा अनौपचारिक इकाई के रूप में SEBI की स्थापना 12 अप्रैल, 1988 को हुई थी।
  • भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड अधिनियम,1992 के माध्यम से वर्ष 1992 में SEBI को वैधानिक दर्जा प्राप्त हुआ।