5G ओपन RAN परीक्षण लैब का उद्घाटन

  • 30 Sep 2024

26 सितंबर 2024 को केन्द्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलीमैटिक्स (C-DOT) के बेंगलुरु परिसर का दौरा किया और '5G ओपन-रेडियो एक्सेस नेटवर्क परीक्षण प्रयोगशाला' (5G O-RAN testing lab) का उद्घाटन किया।

  • इसके बाद उन्होंने बेंगलुरु में ही “तेजस सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर वायरलेस कम्युनिकेशंस” का उद्घाटन किया।
  • 5जी O-RAN परीक्षण प्रयोगशाला से स्टार्टअप्स, शिक्षाविदों और उद्योग क्षेत्र को उनके द्वारा विकसित 5जी ओपन RAN प्रणाली के विभिन्न घटकों का परीक्षण करने में लाभ होगा।
  • यह प्रयोगशाला कोर, एक्सेस, ट्रांसपोर्ट, क्लाउड, ऑर्केस्ट्रेशन और सुरक्षा के क्षेत्रों में एक संपूर्ण भारतीय एंड-टू-एंड 5जी पारिस्थितिक तंत्र के विकास की सुविधा प्रदान करेगी।
  • "तेजस सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर वायरलेस कम्युनिकेशंस" का लक्ष्य अग्रणी प्रौद्योगिकियों, मानकों और आर्किटेक्चर में अनुसंधान को आगे बढ़ाना है, जो अगली पीढ़ी के मोबाइल नेटवर्क को 6जी और उससे आगे की ओर विकसित करने में मदद करेगा।
  • यह केंद्र वर्तमान में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस/मशीन लर्निंग' (AI/ML), बड़े पैमाने पर एकाधिक-इनपुट एकाधिक-आउटपुट (Massive MIMO), टेराहर्ट्ज़ कम्युनिकेशंस, सब-बैंड फुल डुप्लेक्स जैसे उभरते क्षेत्रों में योगदान पर ध्यान केंद्रित करता है।