क्वाड कैंसर मूनशॉट पहल का शुभारंभ

  • 25 Sep 2024

21 सितंबर, 2024 को अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, भारत, और जापान ने हिन्द-प्रशांत क्षेत्र में कैंसर को खत्म करने में मदद करने के लिए “क्वाड कैंसर मूनशॉट” (Quad Cancer Moonshot) पहल की शुरुआत की।

  • यह पहल क्वाड नेताओं के शिखर सम्मेलन (Quad Leaders' Summit 2024) में की गई व्यापक घोषणाओं का हिस्सा है।
  • इसका उद्देश्य स्वास्थ्य देखभाल अवसंरचना, अनुसंधान के तहत सहयोग आदि में सुधार करके हिंद-प्रशांत क्षेत्र में समग्र रूप से कैंसर देखभाल पारितंत्र को मजबूत करना है।
  • यह पहल ह्यूमन पेपिलोमावायरस (HPV) टीकाकरण को बढ़ावा देगा तथा रोग की स्क्रीनिंग संबंधी सुविधाओं में वृद्धि कर उपचार संबंधी विकल्पों का विस्तार करेगी।
  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत के ‘एक विश्व, एक स्वास्थ्य’(ONE WORLD, ONE HEALTH) के दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए, हिन्द-प्रशांत क्षेत्र में कैंसर परीक्षण, जांच और निदान के लिए 7.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर के अनुदान प्रदान करने की घोषणा की।
  • भारत ने घोषणा की है कि वह हिन्द-प्रशांत क्षेत्र में कैंसर की रोकथाम के लिए रेडियोथेरेपी उपचार और क्षमता निर्माण में सहायता प्रदान करेगा।