VL-SRSAM मिसाइल का सफल परीक्षण

  • 16 Sep 2024

12 सितंबर, 2024 को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) तथा भारतीय नौसेना ने ओडिशा के तट पर चांदीपुर में स्थित एकीकृत परीक्षण रेंज (ITR) से ‘वर्टिकल लॉन्च शॉर्ट रेंज सरफेस-टू-एयर मिसाइल’ (VL-SRSAM) का सफलतापूर्वक परीक्षण किया।

  • यह उड़ान परीक्षण एक भूमि-आधारित ऊर्ध्वाधर लांचर से किया गया, जिसमें कम ऊंचाई पर उड़ रहे एक उच्च गति वाले हवाई लक्ष्य को लक्ष्य बनाया गया।
  • इस परीक्षण का उद्देश्य प्रॉक्सिमिटी फ्यूज और सीकर सहित हथियार प्रणाली के कई अद्यतन तत्वों को प्रमाणित करना था।
  • आईटीआर चांदीपुर में तैनात “रडार इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल ट्रैकिंग सिस्टम एवं टेलीमेट्री” (Radar Electro-Optical Tracking System and Telemetry) जैसे विभिन्न उपकरणों द्वारा VL-SRSAM मिसाइल प्रणाली के प्रदर्शन की सावधानीपूर्वक निगरानी व पुष्टि की गई।
  • इसे 40 से 50 कि.मी. की दूरी और लगभग 15 कि.मी. की ऊंचाई पर तीव्र गति वाले हवाई लक्ष्यों को निशाना बनाने के लिए DRDO द्वारा विकसित किया गया है।
  • VL-SRSAM का व्यास 178 मिलीमीटर, लंबाई 3,931 मिलीमीटर तथा वजन 170 किलोग्राम है।