भारत-फिलीपींस संयुक्त रक्षा सहयोग समिति की 5वीं बैठक

  • 12 Sep 2024

11 सितंबर, 2024 को भारत-फिलीपींस संयुक्त रक्षा सहयोग समिति (JDCC) की पांचवीं बैठक मनीला में आयोजित की गई।

  • बैठक की सह-अध्यक्षता रक्षा सचिव गिरिधर अरमने और उनके समकक्ष फिलीपींस के राष्ट्रीय रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अवर सचिव इरिनियो क्रूज़ एस्पिनो ने की।
  • दोनों पक्षों ने रक्षा उत्पादन में आत्मनिर्भरता के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए एक-दूसरे का समर्थन करने की प्रतिबद्धता की पुष्टि की।
  • इसके साथ ही व्हाइट शिपिंग सूचना एक्सचेंज (White Shipping Information Exchange) के संचालन और निकट भविष्य में मनीला में भारतीय दूतावास में रक्षा विंग खोलने की सराहना की।
  • JDCC की स्थापना वर्ष 2006 में फिलीपींस और भारत के बीच रक्षा सहयोग पर हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापन के तहत की गई।
  • फिलीपींस और भारत के बीच रक्षा सहयोग मजबूत करने के लिए संयुक्त रक्षा सहयोग समिति का गठन किया गया।
  • संयुक्त रक्षा सहयोग समिति पहली बैठक वर्ष 2012 में मनीला में आयोजित की गई थी।