यूनियन बैंक, PCAF पर हस्ताक्षर करने वाला पहला भारतीय बैंक

  • 11 Sep 2024

9 सितंबर, 2024 को यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने 'पार्टनरशिप फॉर कार्बन एकाउंटिंग फाइनेंशियल्स' (PCAF) पर हस्ताक्षर करने के अपने निर्णय की घोषणा की।

  • यह पहल जलवायु जोखिम प्रबंधन पर बढ़ते वैश्विक जोर और जलवायु जोखिम प्रकटीकरण पर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा हाल ही में जारी किए गए मसौदा दिशा-निर्देश के अनुरूप है।
  • आरबीआई द्वारा 28 फरवरी, 2024 को जारी किए गए 'जलवायु-संबंधी वित्तीय जोखिमों पर प्रकटीकरण रूपरेखा, 2024' (Disclosure Framework on Climate-Related Financial Risks, 2024) शीर्षक वाले मसौदा दिशा-निर्देश में वित्तपोषित उत्सर्जन (Financed Emissions) की निगरानी के महत्व पर जोर किया गया है।
  • पार्टनरशिप फॉर कार्बन एकाउंटिंग फाइनेंशियल्स (PCAF) वित्तीय संस्थाओं की एक वैश्विक साझेदारी है, जो ऋणों और निवेशों से जुड़े ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन का आकलन और खुलासा करने के लिए एक सामंजस्यपूर्ण दृष्टिकोण विकसित करने और उसे लागू करने के लिए काम कर रही है।
  • पीसीएएफ ने नवंबर 2020 मेंवित्तीय उद्योग के लिए वैश्विक जीएचजी लेखांकन और रिपोर्टिंग मानक विकसित किया था।