एग्रीश्योर फंड एवं कृषि निवेश पोर्टल का शुभारंभ

  • 09 Sep 2024

3 सितंबर, 2024 को केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नई दिल्ली में ‘स्टार्ट-अप एवं ग्रामीण उद्यमों के लिए कृषि कोष’ (AgriSURE) नामक योजना तथा कृषि निवेश पोर्टल का शुभारंभ किया।

  • एग्रीश्योर फंड: एग्रीश्योर को कृषि और ग्रामीण स्टार्ट-अप इकोसिस्टम में विकास को बढ़ावा देने और नवाचार को प्रोत्साहन प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है।
    • एग्रीश्योर 750 करोड़ रुपए का एक अभिनव मिश्रित पूंजी कोष है, जो भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) के साथ श्रेणी II वैकल्पिक निवेश कोष (AIF) के रूप में पंजीकृत है।
    • इसमें भारत सरकार का 250 करोड़ रुपए, राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (NABARD) का 250 करोड़ रुपए तथा बैंकों, बीमा कंपनियों और निजी निवेशकों का 250 करोड़ रुपए का योगदान है।
    • फंड के शुभारंभ के लिए आयोजित कार्यक्रम के भाग के रूप में, कृषि क्षेत्र में सबसे नवीन स्टार्ट-अप को एग्रीश्योर ग्रीनथॉन पुरस्कार (AgriSURE Greenathon Awards) प्रदान किए गए।
  • कृषि निवेश पोर्टल: इस पोर्टल से निवेश के अवसरों और सूचनाओं को केंद्रीकृत करके कृषि परिदृश्य को बदलने की उम्मीद है।
    • यह पोर्टल कृषि व्यवसाय को बढ़ाने, निवेश आकर्षित करने और किसानों की आय में सुधार करने के लिए डिज़ाइन किया गया एक व्यापक मंच है।
    • यह किसानों, उद्यमियों और उद्योगों सहित विभिन्न हितधारकों को विभिन्न केंद्रीय और राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी तक आसान पहुँच प्रदान करके सेवा प्रदान करेगा।