मेरठ में राज्य की पहली एकीकृत हरित शहरी सड़क

  • 27 Aug 2024

24 अगस्त, 2024 को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री हरित सड़क अवसंरचना विकास योजना (CM-GRIDS) के तहत राज्य की पहली एकीकृत हरित शहरी सड़क मेरठ में बनेगी।

  • यह हरित सड़क परियोजनालगभग 2.15 किलोमीटर से अधिक लंबी होगी।
  • जून 2026 तक इस परियोजना के पूर्ण होने की उम्मीद है।
  • इस परियोजना की अनुमानित लागत 40 करोड़ रुपये है।
  • CM-GRIDS को 10 मीटर से 45 मीटर की चौड़ाई वाले सड़क खंडों पर लागू किया जाएगा।