PROMPT, DRIPS और JAL VIDYUTDPR पोर्टल का शुभारम्भ

  • 22 Aug 2024

20 अगस्त, 2024 को केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने नई दिल्ली में 3 नवीन ऑनलाइन पोर्टल- PROMPT, DRIPS और JAL VIDYUTDPR का शुभारम्भ किया।

  • 'थर्मल परियोजनाओं का ऑनलाइन निगरानी पोर्टल' (PROMPT) भारत में निर्माणाधीन थर्मल पावर परियोजनाओं के वास्तविक समय विश्लेषण और ट्रैकिंग की ऑनलाइन सुविधा प्रदान करेगा।
  • ‘पावर सेक्टर के लिए आपदा रोधी अवसंरचना’(DRIPS) ऑनलाइन पोर्टल चक्रवात, भूकंप, बाढ़ आदि जैसी प्राकृतिक आपदाओं के कारण देश में बिजली व्यवधानों की तुरंत पहचान करने के लिए बनाया गया है।
  • ‘जल विद्युत एवं पीएसपी परियोजनाओं से संबंधित सर्वेक्षण और जांच गतिविधियों की निगरानी’(JAL VIDYUT DPR) के लिए केन्द्रीकृत डिजिटल प्लेटफॉर्म देश के विभिन्न हिस्सों में निर्माणाधीन जलविद्युत पंप भंडारण परियोजनाओं की स्थिति प्रदान करेगी।
  • यह ऑनलाइन पोर्टल केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय के तहत केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण(Central Electricity Authority) द्वारा विकसित किए गए हैं।