लॉन्ग रेंज ग्लाइड बम : गौरव

  • 21 Aug 2024

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने हाल ही में भारतीय वायु सेना के सुखोई-30 एमके-आई लड़ाकू विमान से लॉन्ग रेंज ग्लाइड बम (LRGB) 'गौरव' (GAURAV) का पहला उड़ान परीक्षण सफलतापूर्वक संपन्न किया।

  • लॉन्ग रेंज ग्लाइड बम 'गौरव' का यह परीक्षण ओडिशा के तट पर किया गया।
  • गौरव, एक हवा से लॉन्च किया जाने वाला 1,000 किलोग्राम वर्ग का ग्लाइड बम है, जो लंबी दूरी तक लक्ष्य को भेदने में सक्षम है।
  • इसे हैदराबाद स्थित रिसर्च सेंटर इमारत (RCI) द्वारा स्वदेशी रूप से डिजाइन और विकसित किया गया है।
  • उड़ान परीक्षण के दौरान, ग्लाइड बम ने लॉन्ग व्हीलर द्वीप पर स्थापित लक्ष्य पर सटीक सटीकता से प्रहार किया।
  • परीक्षण के दौरान संपूर्ण उड़ान डेटा को समुद्र तट के किनारे एकीकृत परीक्षण रेंज द्वारा तैनात 'टेलीमेट्री एवं इलेक्ट्रो ऑप्टिकल ट्रैकिंग सिस्टम' द्वारा कैप्चर किया गया।
  • रिसर्च सेंटर इमारत (RCI) डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम मिसाइल कॉम्प्लेक्स, डीआरडीओ की एक प्रमुख प्रयोगशाला है, जो विविध रक्षा एवं एयरोस्पेस अनुप्रयोगों के लिए एवियोनिक्स प्रणालियों की एक विस्तृत शृंखला में अनुसंधान एवं विकास का नेतृत्व करती है।