प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी (PMAY-U) 2.0

  • 12 Aug 2024

09 अगस्त, 2024 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने वित्त वर्ष 2024-25 से 2028-29 के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी (PMAY-U) 2.0 को मंजूरी दे दी।

  • इस योजना का लक्ष्य शहरी गरीब एवं मध्यम वर्ग के परिवारों के लिए 1 करोड़ नए घर बनाना एवं वित्तीय सहायता प्रदान करना शामिल है।
  • इसमें 10 लाख करोड़ रुपये का निवेश और 2.30 लाख करोड़ रुपये की सरकारी सब्सिडी शामिल है।
  • इस योजना में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, निम्न आय वर्ग और मध्यम आय वर्ग श्रेणियों में गृह ऋण के लिए 4% से 25 लाख रुपये तक की ब्याज सब्सिडी का प्रावधान है।
  • प्रधानमंत्री आवास योजना- शहरी को वर्ष 2015 में शुरू किया गया था।
  • PMAY-U के तहत 1.18 करोड़ आवासों को स्वीकृति दी गई थी, जिनमें से 85.5 लाख से अधिक आवास पूरे कर लाभार्थियों को सौंपे जा चुके हैं।