अटल नवाचार मिशन और WIPO के मध्य आशय पत्र पर हस्ताक्षर

  • 23 Jul 2024

22 जुलाई, 2024 को अटल नवाचार मिशन (AIM) और विश्व बौद्धिक संपदा संगठन (WIPO) ने वैश्विक दक्षिण में मिलकर नवाचार कार्यक्रम बनाने की दिशा में एक संयुक्त आशय पत्र (JLoI) पर हस्ताक्षर किए। इस संयुक्त कार्यक्रम के उद्देश्य है-

    • प्रमुख AIM कार्यक्रमों (ATL, AIC मॉडल) को वैश्विक दक्षिण में स्थित देश और संक्रमणशील राष्ट्रों तक ले जाना; इसमें किसी देश की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए देश-विशिष्ट कार्यक्रमों के आधार पर संरचना निर्माण शामिल होगा।
    • विभिन्न हितधारकों, विशेष रूप से भारत के छात्रों, शिक्षकों, नवप्रवर्तकों और उद्यमियों के बीच बौद्धिक संपदा अधिकारों की समझ को बढ़ाना।
    • नवाचार, रचनात्मकता और बौद्धिक संपदा (IP) के प्रशिक्षकों का एक नेटवर्क स्थापित करना और लक्षित लाभार्थियों और शिक्षार्थियों को नवाचार और रचनात्मकता के सिद्धांतों से परिचित कराना।
  • वर्ष 2016 में नीति आयोग के तहत स्थापित AIM देश में नवाचार और उद्यमिता की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार की प्रमुख पहल है।
  • वर्ष 1967 में स्थापित, WIPO संयुक्त राष्ट्र एजेंसी है, इसका मुख्यालय स्विट्जरलैंड के जिनेवा में स्थित हैं।
  • वर्तमान में WIPO के 193 सदस्य देश हैं।