6 देश ICC डेवलपमेंट अवार्ड 2023 से सम्मानित

  • 18 Jul 2024

17 जुलाई, 2024 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने 6 देशों को क्रिकेट की दुनिया में उनके "परिवर्तनकारी कार्य" के लिए 2023 के आईसीसी डेवलपमेंट पुरस्कार का विजेता घोषित किया।

  • ये 6 पुरस्कार विजेता देश हैं- नीदरलैंड, संयुक्त अरब अमीरात, नेपाल, मैक्सिको, ओमान और स्कॉटलैंड।
  • विजेताओं का चयन ICC डेवलपमेंट अवार्ड्स पैनल द्वारा 21-देशों की सूची में से किया गया।
  • ICC डेवलपमेंट अवार्ड्स वर्ष 2002 में शुरू किए गए थे और ये आईसीसी एसोसिएट सदस्य देशों में किए जा रहे विश्व स्तरीय अग्रणी कार्यों पर प्रकाश डालते हैं।
  • इन देशों को 6 अलग-अलग श्रेणियों में इस सम्मान के लिए चुना गया।
देश पुरस्कार श्रेणी
मेक्सिको ICC डेवलपमेंट इनिशिएटिव ऑफ द ईयर पुरस्कार
ओमान 100% क्रिकेट फीमेल क्रिकेट इनिशिएटिव ऑफ द ईयर पुरस्कार
नीदरलैंड ICC एसोसिएट मेंबर मेन्स परफॉरमेंस ऑफ द ईयर पुरस्कार
सं. अ. अमीरात ICC एसोसिएट मेंबर वूमेन्स परफॉरमेंस ऑफ द ईयर पुरस्कार
नेपाल ICC डिजिटल फैन एंगेजमेंट इनिशिएटिव ऑफ द ईयर पुरस्कार
स्कॉटलैंड क्रिकेट 4 गुड सोशल इम्पैक्ट इनिशिएटिव ऑफ द ईयर पुरस्कार