CSIR एवं स्वामीनाथन रिसर्च फाउंडेशन के मध्य समझौता

  • 12 Jul 2024

9 जुलाई, 2024 को वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) तथा एम. एस. स्वामीनाथन रिसर्च फाउंडेशन (MSSRF) ने एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए।

  • इस समझौते पर हस्ताक्षर CSIR के महानिदेशक डॉ. एन. कलैसेल्वी और MSSRF की अध्यक्ष डॉ. सौम्या स्वामीनाथन द्वारा किए गए।
  • इस समझौते का उद्देश्य भारत में ग्रामीण, आदिवासी और कृषक समुदायों के बीच आजीविका के अवसरों को बढ़ाना है।
  • समझौता ज्ञापन के तहत प्रौद्योगिकी सुविधा भागीदार के रूप में CSIR, अपनी प्रयोगशालाओं से कम लागत वाली, सस्ती और क्षमतावान प्रौद्योगिकियों और तकनीकी सहायता प्रदान करेगा।
  • MSSRF, भारतीय ट्रस्ट अधिनियम 1882 के तहत वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान संगठन के रूप में मान्यता प्राप्त एक पंजीकृत गैर-लाभकारी ट्रस्ट है।
  • यह विशेष रूप से गरीब-समर्थक, महिला-समर्थक और प्रकृति-समर्थक दृष्टिकोण के साथ आदिवासी और ग्रामीण समुदायों पर ध्यान केंद्रित करता है।