एशियाई स्क्वैश डबल्स चैंपियनशिप 2024

  • 09 Jul 2024

7 जुलाई, 2024 को एशियाई डबल्स स्क्वैश चैंपियनशिप में भारत के अभय सिंह ने पुरुष युगल और मिश्रित युगल दोनों खिताब जीता।

  • पुरुष युगल में अभय एवं वेलावन सेंथिल कुमार की जोड़ी ने फाइनल में मलेशिया के ओंग साई हंग और स्याफिक कमाल को 11-4, 11-5 से हराकर खिताब जीता।
  • मिश्रित युगल फाइनल में अभय और जोशना चिनप्पा ने हांगकांग की जोड़ी टोंग त्सज विंग और तांग मिंग हांग को हराया।
  • 4 से 7 जुलाई, 2024 के मध्य मलेशिया के जोहोर में एशियाई स्क्वैश डबल्स चैंपियनशिप 2024 आयोजित की गई।
  • इसमें 7 देशों की 33 टीमों ने भाग लिया जिसमें नौ पुरुष युगल टीमें, नौ महिला युगल टीमें और 15 मिश्रित युगल टीमें शामिल थीं।
  • एशियाई टीम स्क्वैश चैंपियनशिप एक द्विवार्षिक आयोजन है।

एशियाई डबल्स स्क्वैश चैंपियनशिप में पदक विजेता

वर्ग

स्वर्ण पदक

रजत पदक

पुरुष युगल चैम्पियनशिप

अभय सिंह और वेलावन सेंथिल कुमार

ओंग साई हंग और सियाफिक कमाल

महिला डबल्स चैम्पियनशिप

आइफा अज़मान और आइरा अज़मान

ऐना अमानी और चान यिवेन

मिश्रित युगल चैम्पियनशिप

जोशना चिनप्पा और अभय सिंह

टोंग त्सज़ विंग और तांग मिंग होंग