देश का स्वदेशी हल्का टैंक ज़ोरावर

  • 09 Jul 2024

6 जुलाई, 2024 को रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन ने देश के स्वदेशी हल्के टैंक ज़ोरावर (Zorawar) का गुजरात के हजीरा में अनावरण किया।

  • इसे रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने लार्सन एंड टुब्रो (L&T) के साथ मिलकर विकसित किया है।
  • यह टैंक अधिक ऊंचाई वाले अभियानों के लिए डिज़ाइन किया गया है और यह उन्नत हथियारों और सुरक्षा प्रणालियों से लैस है।
  • इस टैंक का नाम जम्मू के डोगरा राजवंश के प्रसिद्ध जनरल ‘जनरल ज़ोरावर सिंह’ के नाम पर रखा गया है।
  • भारतीय सैन्य बलों को चीनी सैन्य बलों के साथ गलवान घाटी गतिरोध के दौरान अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ऐसे हल्के टैंक प्लेटफार्मों की आवश्यकता है, क्योंकि ये बहुत गतिशीलता के साथ ऐसे इलाकों में उपयुक्त रूप से संचालन करते हुए प्रभावी मारक क्षमता रखते हैं।
  • इसके अलावा, यह चीन द्वारा लद्दाख में भारतीय सेना के ठिकानों के खिलाफ तैनात किए गए चाइनीज टाइप 15 लाइट टैंकों के प्रत्युत्तर के रूप में भारतीय सेना की क्षमता में वृद्धि करेगा।