MoD एवं TIDCO के मध्य समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर

  • 04 Jul 2024

2 जुलाई, 2024 को रक्षा मंत्रालय(MoD) ने डिफेंस टेस्टिंग इंफ्रास्ट्रक्चर स्कीम (DTIS) के तहत तमिलनाडु औद्योगिक विकास निगम लिमिटेड (TIDCO) के साथ चेन्नई में समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए।

  • यह समझौता मानव रहित हवाई प्रणाली (UAS), इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर (EW) और इलेक्ट्रो ऑप्टिक्स (EO) डोमेन से संबंधित तीन अत्याधुनिक परीक्षण सुविधाएं स्थापित करने के लिए किया गया।
  • इसका उद्देश्य स्वदेशी रक्षा उत्पादन को बढ़ावा देना, सैन्य उपकरणों के आयात को कम करना एवं रक्षा में आत्मनिर्भरता बढ़ाना है।
  • ये सुविधाएं तमिलनाडु रक्षा औद्योगिक गलियारे (TNDIC) को बढ़ावा देने और इसकी परीक्षण सुविधाओं को बढ़ाने में सहायता करेंगी।
  • डिफेंस टेस्टिंग इंफ्रास्ट्रक्चर (DTIS) स्कीम को मई 2020 में 400 करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ लॉन्च किया गया था।
  • इस स्कीम के तहत सरकारी वित्तपोषण में 75% तक 'अनुदान सहायता' शामिल है, जबकि शेष 25% विशेष प्रयोजन वाहनों द्वारा वित्तपोषित किया जाता है, जिसमें भारतीय निजी संस्थाएं और केंद्र / राज्य सरकारें शामिल हैं।
  • DTIS के तहत तमिलनाडु में 4 और उत्तर प्रदेश में 3 स्वीकृत परीक्षण सुविधाएं हैं।