आर्थिक आउटलुक एशिया-पैसिफिक Q3 2024

  • 27 Jun 2024

24 जून, 2024 को एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने ‘आर्थिक आउटलुक एशिया-पैसिफिक Q3 2024’ जारी किया।

  • इसने वित्त वर्ष 2025 (2024-25) के लिए भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि के अनुमान को 6.8% पर बरकरार रखा है। इसका मुख्य कारक उच्च ब्याज दर और कम राजकोषीय प्रोत्साहन है, जो गैर-कृषि क्षेत्रों में मांग को कम करेगा।
  • एजेंसी ने वित्त वर्ष 2024 (2023-24) के लिए भारत की जीडीपी वृद्धि दर के अनुमान को संशोधित करके 8.2% कर दिया है।
  • एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने भारत के सकल घरेलू उत्पाद के लिए अपने अनुमान को वित्त वर्ष 2026 (2025-26) के लिए 6.1% (मार्च 2024 में अनुमानित) से बढ़ाकर 6.9% कर दिया है, और साथ ही, वित्त वर्ष 2027 (2026-27) के लिए भारत के सकल घरेलू उत्पाद को 6.2% (मार्च 2024 में अनुमानित) से बढ़ाकर 7% कर दिया है।
  • एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने यह भी अनुमान लगाया है कि वित्त वर्ष 2025 के लिए भारत की खुदरा मुद्रास्फीति 4.5% होगी।